scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर संक्रमित, संपर्क में आए 900 लोग निगरानी में

दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर संक्रमित, संपर्क में आए 900 लोग निगरानी में

दिल्ली में कोरोना के मामले 36 तक जा पहुंचा है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को रोजमर्रा की जरूरत का सामान आसानी से मिल सके इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कई ऐलान किए हैं. केजरीवाल ने एलान किया कि जरूरी सामान जैसे दूध, फल, सब्जी, दवा की दुकानों 24 घंटे खुली रहेंगी. हालांकि लॉकडाउन का असर सब्जियों और फलों के दामों पर पड़ा है. जिनमें करीब 30 फीसदी का उछाल आया है. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में संपूर्ण लॉकडाउन के दूसरे दिन भी ज्यादातर इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा. दिल्ली से लेकर एनसीआर तक सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही दिखे. दिल्ली के मौजपुर की मोहल्ला क्लीनिक ने सरकार के माथे पर संकट ला दिया है. 12 मार्च से 18 मार्च के बीच यहां आने वाले 900 लोगों को क्वारंटाइन करने का फैसला किया गया है. ये सभी लोग मोहल्ला क्लीनिक के उस डॉक्टर के संपर्क में आए थे जो खुद, उनकी पत्नी और बेटी कोरोना से संक्रमित हैं. डॉक्टर साहब को कोरोना का संक्रमण सऊदी अरब से लौटी एक महिला से पहुंचा फिर पूरा परिवार उसकी जद में आ गया. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement