कोरोना काल में विलेन बने जमाती अब देवदूत बन रहे हैं. प्लाज्मा थेरेपी के नतीजे अच्छे आने के बाद हर राज्य में ठीक हुए जमातियों से प्लाज्मा दान करने की अपील कर रहे हैं और जमाती भी इस नेक काम के लिए खुलकर आगे आ रहे हैं. मुंबई के अब्दुल रहमान की 21 मार्च को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.. कस्तूरबा अस्पताल में उनका इलाज चला और हफ्त भर बाद वो ठीक हो गए. अब उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए नैय्यर अस्पताल के फोन आया और वो इस नेक काम के लिए भागे चले आए. अब्दुर रहमान ही नहीं, उनके जैसे कई जमाती हैं जो कोरोना को हराने के बाद प्लाज्मा डोनेट के लिए आगे आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में भी प्लाज्मा देने वाले जमातियों की तादाद बढ़ने लगी है.
tablighi jamaat, tablighi jamaat delhi, tablighi jamaat conference, tablighi jamaat nizamuddin markaz, nizamuddin markaz, tablighi jamaat india, tablighi jamaat corona, tablighi jamaat news, tablighi jamaat delhi, nizamuddin tablighi jamaat