कनॉट प्लेस पूरी तरह सज-धज कर तैयार है. दिल्ली सरकार आज से अगले 4 दिन तक कनॉट प्लेस में पॉल्यूशन फ्री दिवाली का आयोजन करने जा रही है. इसमें शामिल होने के लिए पूरी दिल्ली की जनता को न्योता दिया गया है. इस दौरान रोज शाम 6 बजे के बाद यहां एक-एक घंटे के अंतराल पर अलग-अलग थीम पर लेजर शो होगा. देखें ये खास एपिसोड.
The Delhi government will organise a four-day laser show from October 26 to encourage people not to burst crackers this Diwali, CM Arvind Kejriwal said on Monday. The event will be held at Connaught Place. Watch video.