जामिया (Jamia) में पिछले चार दिनों से रह-रह कर बवाल हो रहा है पहला बवाल तब हुआ, जब एक सिरफिरे नाबालिग ने भीड़ में घुस कर लोगों पर गोली चला दी, दूसरा तब जब उसी रास्ते पर चलकर एक दूसरे शख्स ने फायरिंग की और पकड़े जाने पर भड़काऊ बयान दिया. लेकिन, इसी कड़ी में जो तीसरी वारदात हुई, जामिया नगर में कल रात फिर गोली चल गई. लेकिन इस बार हमलावर फरार हो गया. सुराग ने नाम पर चश्मदीदों के दावे हैं, जो पुलिस की थ्योरी से मेल नहीं खा रहे.