देश की राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े लूट की बेहद डराने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. एक ज्वैलरी शॉप में घुसे 4 बदमाशों ने बंदूक की नोक पर शातिराना तरीके से 30 लाख का सामान लूट लिया और बेहद आसानी से फरार हो गए. वहीं, फरीदाबाद में एक युवक की दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. कार सवार युवक पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस के लेने के लिए रुका था, तभी उसका पीछा करते आ रहे बाइक सवार युवकों ने बाइक से उतर कर उस पर गोली दाग दी.