पंजाबी बाग इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके उसे लूट लिया. पीड़ित कारोबारी की पहचान अलाउद्दीन के तौर पर की गई है जो बीती रात मादीपुर से अपने भाई के साथ घर लौट रहे थे. पंजाबी बाग मेट्रो के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनका पीछा किया और कार को ओवरटेक करके गोलियां चलानी शुरू कर दी. जब उन्होंने कार नहीं रोकी तो बदमाशों ने उनपर चाकुओं से वार करके उनको घायल कर दिया और कार में रखे 60 हजार रूपये कैश भी लूट लिया. पीड़ित कारोबारी को इलाज के लिए महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. पुलिस केस दर्ज करके मामले की छानबीन कर रही है. देखें जुर्म से जुड़ी और कई खबरें CID में.