ज़रा सी बारिश में दिल्ली तैरने लगती है. मतलब साफ है कि सिविक एजेंसियां फेल हुईं हैं. उंगली एमसीडी पर भी उठेगी और दिल्ली सरकार पर भी. असहयोग के आऱोप को हथियार बनाया जा रहा है. केजरीवाल तो इसका इस्तेमाल काफी समय से कर रहे हैं. अब बीजेपी ने केजरीवाल का हथियार उन्हीं पर चलाना शुरू कर दिया है.