बवाना की खूनी नहर मांगती है इंसानी खून. रविवार को भी इस नहर ने सोनीपत के रहने वाले प्रमोद के घर की खुशियों को मातम में बदल दिया. प्रमोद अपने बेटे और एक महिला के साथ अपने घर सोनीपत जा रहे थे तभी उनकी कार इस नहर में गिर गई.