दिल्ली में एक खूनी नहर है, खूनी इसलिए क्योंकि ये नहर कई जानलेवा हादसों की गवाह बन चुकी है. बवाना की नहर एक बार फिर खतरनाक साबित हुई. दिल्ली से हरियाणा को जोड़ने वाले इस शॉर्टकट रास्ते पर रविवार शाम एक बार फिर एक कार नहर में समा गई. कार चला रहा शख्स और उसका बेटा तो बच गया लेकिन पत्नी का कोई सुराग नहीं.