टीम अन्ना और सरकार के बीच फिर तलवारें खिंच गई हैं. दिल्ली पुलिस ने 25 जुलाई से जंतर-जंतर पर अनशन की मंजूरी नहीं दी तो टीम अन्ना ने इसके लिए गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर हमला बोल दिया. हालांकि चिदंबरम ने कहा है कि मंज़ूरी न मिलने से उनके मंत्रालय का कोई लेना-देना नहीं है. मजबूत लोकपाल और मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग को लेकर टीम अन्ना ने 25 जुलाई से जंतर मंतर पर अनशन का एलान किया था.