हर तरफ बात हो रही है टाइगर और जोया की. लेकिन इस शुक्रवार तो फिल्म बदलने वाली है और साथ ही साथ जोड़ी भी बदलने वाली है. ये जोड़ी भी खूब धमाकेदार है क्योंकि ये जोड़ी है शीरिन और फरहाद की.