केबीसी दो हजार बारह में बच्चन की बोली एक नई खुशी लेकर आई है. फोन लाइन्स के साथ साथ करोड़पति बनाने वाली बच्चन की ये कुर्सी देश के बारह शहरों का भ्रमण करेंगी और वहां वीडियों के जरिए बच्चन साहब उस शहर के किस्तम वाले से आपसे सवाल पूछेंगे और और अगर आपने सही जवाब लॉक किया तो फौरन आपको मिलेगा मुंबई का टिकट और आपके सामाने साक्षात होंगे महानायक.