डूसू चुनावों में प्रिंटेड पोस्टर, बैनर और रैली के जरिये प्रचार करने पर पहले से रोक लगी हुई है. अब ये सख्ती और बढ गई है. डीयू प्रशासन ने नय़े नियम लागू कर छात्र नेताओं की मुश्किलें और बढा दी हैं. नये नियमों के मुताबिक डूसू के लिए चुनाव प्रचार सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ही होगा.