आज जैसे ही सूरज की किरणे धरती पर आईं दिल्ली को राजधानी बने 100 साल पूरे हो गये. आज ही के दिन यानी कि 12 दिसंबर 1911 को दिल्ली को राजधानी बनाने की घोषणा की गई थी. इन 100 सालों ने दिल्ली ने कई बड़े उतार-चढ़ाव देखे मगर विकास की तीव्र गति ने दिल्ली की तस्वीर ही बदल दी.