दिल्ली पुलिस को जल्द ही नए जवान मिलने वाले हैं. सब इंस्पेक्टरों की पासिंग आउट परेड देखकर आप खुश होने के साथ ही उनकी डिग्री देखकर हैरान भी हो जाएंगे. इसमें 52 एमए, 10 एमएससी, 4 एमकॉम और 15 एमबीए, की पढ़ाई कर चुके हैं. यही नहीं इनमें बीटेक, एमटैक, एलएलबी और एमएड भी हैं.