कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले 20 लोगों को अपनी प्रॉपर्टी का मालिकाना हक मिला तो आज कॉलोनियों के मुद्दे पर सियासत भी गरमा गई. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और एलजी अनिल बैजल ने 20 लोगों को रजिस्ट्री बांटी तो आम आदमी पार्टी ने इस रजिस्ट्री पर ही सवाल खड़े कर दिये. CM केजरीवाल, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और AAP सांसद संजय सिंह ने इस रजिस्ट्री को ही फर्जी बता दिया. चुनाव करीब हैं लिहाजा अब पार्टियां सियासत का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. इस चुनाव में कच्ची कॉलोनियों के वोटर बेहद अहम भूमिका निभाने वाले हैं. पोस्टमॉर्टम में देखिए पूरी रिपोर्ट.