मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बादली की अनियमित कालोनी में विकास कार्यों का उद्घाटन किया और अपनी सरकार के कामों को भी गिनाया. केजरीवाल ने पिछले चार साल में 70 साल से ज्यादा विकास का दावा किया. केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह और मोदी की जोड़ी फिर से सत्ता में आई तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश भर में टोल पर पत्रकारों को छूट देने की मांग की.