फरीदाबाद के जिला अस्पताल के बाहर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में फायरिंग. एक सजायाफ्ता कैदी को इलाज के लिए पुलिस बादशाह खान अस्पताल लाई थी, लेकिन कैदी पुलिस से हाथ छुड़ाकर भाग निकला. वहां पहले से मौजूद उसके तीन साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. देखें- ये पूरा वीडियो.
Firing between police and gangsters in Faridabad. Police brought prisoner to hospital but he escaped.