दिल्ली विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज़ होने के साथ ही पार्टियों में हलचल भी तेज़ हो गई है. चुनाव के लिए कमर कसने के साथ ही सभी अपनी सेना तैयार करने में जुट गए हैं. दिल्ली में अपनी सियासी जमीन वापस पाने की कवायद में जुटी कांग्रेस अब दिल्ली में अपना नया मुखिया तय करने वाली है. शीला दीक्षित के जाने के बाद दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष का पद खाली था. इस पद के दावेदार तो कई हैं लेकिन दिल्ली के दावेदारों को दरकिनार कर कांग्रेस इस पद के लिए एक पूर्वांचली चेहरे पर विचार कर रही है. कांग्रेस के इस कदम के पीछे एक गहरी सियासत है. देखें पोस्टमॉर्टम का ये एपिसोड.