NRC यानी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजट पर केजरीवाल कुछ ऐसा बोल गए कि बीजेपी ने उन्हें निशाने पर ले लिया. बाद में तस्वीर स्पष्ट करने के लिए आम आदमी पार्टी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी. केजरीवाल के बयान के बाद बीजेपी ने बिना देरी किये इस मुद्दे को लपक लिया और केजरीवाल पर हमलावर हो गई, लेकिन इस मुद्दे पर सियासत बढ़ती देख आम आदमी पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ किया कि दूसरे राज्यों की आबादी पर पार्टी क्या रुख रखती है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर ही दूसरे राज्यों की जनता के साथ भेदभाव का आरोप लगा दिया.