दिल्ली के रहने वाले 77 वर्षीय धनीराम मित्तल उर्फ इंडियन चार्ल्स शोभराज पेशे से चोर हैं. पिछले 52 साल के क्राइम करियर में उन्होंने अपना पेशा नहीं बदला. इस दौरान वह 95 बार जेल जा चुके हैं और उनके खिलाफ चल रहे मुकदमों की तो गिनती ही नहीं है. आगे देखिए कुछ ऐसे ही और शातिर चोरों की कहानी पीसीआर में.