सबूत भी वही, गवाह भी वही, सीसीटीवी फुटेज भी वही लेकिन आरोपी अलग-अलग. गुड़गांव पुलिस ने कत्ल के आरोप में कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया तो सीबीआई ने नाबालिग छात्र को पकड़ा. पूरे मामले में सीसीटीवी से अहम सुराग मिला था लेकिन सीसीटीवी देखने के बाद दो अलग-अलग लोगों को पकड़ा गया. गुड़गांव पुलिस के आठ सेकेंड के ब्लंडर ने मामले का रुख ही बदल डाला. रेयान प्रद्युमन मर्डर केस अब भी एक रहस्य बना हुआ है. देखें यह स्पेशल रिपोर्ट...