ये कोरोना आख़िर कब जाएगा? इस सवाल के जवाब में आप चाहे जो भी कयास लगाएं, लेकिन जानकारों का मानना है कि ये कोरोना फिलहाल जानेवाला नहीं. अब सवाल ये है कि फिर इस कोरोना का हल क्या है? तो इसका जवाब है, कोरोना के साथ ही जीने की आदत डाल लेना. फिलहाल, कोरोना पर वैक्सीन बनाने की कोशिश पूरे ज़ोर-शोर से चल रही है और जब तक ये मुमकिन नहीं होता, तब तक हर किसी को कोरोना के साथ रहने की आदत डालनी होगी और ये मुमकिन होगा अपने शरीर की इम्यूनिटी यानी बीमारी से लड़ने की ताकत बढ़ाकर.