ठगी और जालसाजी की दुनिया कुछ इतनी अजीब है कि पुलिस ठगी के एक तरीके का ख़ुलासा करती है, ठग तीन नए तरीक़ों के साथ धंधे में उतर आते हैं... बल्कि नए दौर के ठग तो कुछ इतने शातिर हैं कि ये बैठे ठाले किसी के भी बैंक एकाउंट में सेंधमारी कर जाते हैं और लुटनेवाले को पता भी नहीं चलता... कभी एकाउंट हैक हो जाता है, तो कभी आंखों के सामने से रुपये चुरा लेते हैं और इंसान देखता रह जाता है... दिल्ली में पकड़े गए ठगों के एक गैंग के बहाने कोशिश करेंगे ठगों की इसी तिलस्मी दुनिया में झांकने की. देखें वीडियो.