स्नैपडील में काम करने वाली दीप्ति सरना के किडनैपिंग और फिर उसे सही-सलामत छोड़ने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस केस के पीछे सामने आई है प्यार में पागल एक सिरफिरे की कहानी, जो पिछले एक साल से दीप्ति का पीछा कर रहा था.