दिल्ली में चोरी करने वाले शख्स का भंडाफोड़ हुआ है. हैरान करने वाली बात ये है कि चोर की उम्र 63 साल है. करीब 3 साल पहले उनकी जिंदगी में एक लड़की आई. उसने अपनी गर्लफ्रेंड की हर मांग पूरी की. लेकिन उसकी एक मांग वो पूरी नहीं कर पाया.गर्लफ्रेंड को क्रेटा कार बहुत पसंद थी. उसने क्रेटा कार की मांग की और वो उसे छोड़कर चली गई. इसके बाद राज ने एक के बाद कई क्रेटा कार चुराईं.