दिल्ली-एनसीआर में बच्चे का एडमिशन स्कूल में कराना किसी लड़ाई जीतने के बराबर है. बच्चे के दाखिले को लेकर मां-बाप हमेशा परेशान रहते हैं. ऐसे में एक करोड़पति शख्स अपने बेटे का एडमिशन कराने के लिए गरीब बन गया और उसने गरीब कोटे से अपने बच्चे का एडमिशन दिल्ली के जाने- माने स्कूल में करा लिया और अब पांच साल बाद उसका ये राज बेपर्दा हो गया है. देखें- 'पीसीआर' का ये पूरा वीडियो.