scorecardresearch
 
Advertisement

देखें डेटिंग ऐप पर दोस्ती कैसे इस महिला के लिए बन गई मौत

देखें डेटिंग ऐप पर दोस्ती कैसे इस महिला के लिए बन गई मौत

किसी अंजान शख्स से फौरन दोस्ती कर लेना और उसे अपने घर बुला लेना कितना खतरनाक हो सकता है, इस वारदात के बारे में सुनकर आपको पता चल जाएगा. नोएडा एक्सटेंशन के एक फ्लैट में गुरुवार रात एक बंद पड़े फ्लैट में एक महिला का क़त्ल हो गया. लेकिन जब पुलिस कातिल तक पहुंची, तो ऐसी कहानी सामने आई कि सुन कर लोग सन्न रह रह गए. नीरज चौहान अपने बेटे के साथ अरिहंत आर्डन सोसायटी के फ्लैट नंबर 101 में रहती थी. लेकिन गुरुवार को जब देर रात उनका बेटा ड्यूटी से वापस लौटा तो लाख खटखटाने के बावजूद महिला ने फ्लैट का गेट नहीं खोला. घबराहट के मारे उसने फ्लैट में घुसने के लिए दरवाजा तोड़ डाला. लेकिन अंदर का मंज़र देख कर उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई. उसकी मां यानी नीरज चौहान की लहूलुहान लाश घर के फर्श पर पड़ी थी. पूरे चेहरे पर ख़ून की खून बिखरा था, जिसे देख कर लग रहा था कि उसकी हत्या किसी भारी चीज़ से सिर कुचल कर की गई है.

Advertisement
Advertisement