देश को हिला देने वाले बुराड़ी कांड को एक महीने का वक्त बीत चुका है. 29-30 जून की दरम्यानी रात ही बुराड़ी के उस फांसी घर में 11 लोगों की लाशें लटकी हुई मिली थीं. इस मामले में जल्द ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच चार्जशीट फाइल करने जा रही है. इस चार्जशीट में पुलिस कोर्ट को बताएगी कि आखिर बुराड़ी के फांसीघर में हुई 11 मौतों का सच क्या है. देखें- 'पीसीआर' का ये पूरा वीडियो.