एटीएम में कतारों में लगे कुछ लोग पैसा निकालने के लिए नहीं बल्कि आपको चूना लगाने के लिए भी खड़े रहते हैं. दिल्ली में पकड़े गए शातिग ठगों की कहानी से तो ऐसा ही कुछ पता चलता है. ये ठग आपको मदद करने के बहाने आपके पास आएंगे और फिर आपके एटीएम से जुड़ी जरूरी जानकारी हासिल कर चोरी को अंजाम देते हैं.शातिर ठगों के निशाने पर ऐसे लोग रहते थे जो अच्छी तरह से एटीएम का इस्तेमाल करना नहीं जानते हों. एटीएम से पैसा निकालते वक्त वो मदद के बहाने ऐसे लोगों पास जाते और फिर एटीएम कार्ड बदल देते थे या फिर पीन जानकर एटीएम लेकर ही फरार हो जाते थे.