दिल्ली के त्रिनगर इलाके से आई इस खबर ने मां शब्द को शर्मसार कर दिया है. यहां एक मां पर अपने ही बेटे को घर में तीन साल तक बंद रखने का इल्जाम लगा है. कुछ दिन पहले जब बच्चा घर के बाहर आया तो हड्डियों का ढांचा बन चुका था. बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया.
Mother Throw her Sick Son out the House in Delhi's tri nagar area. He died in Hospital.