scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: प्रद्युम्न केस में 'तीसरा हत्यारा' !

पीसीआर: प्रद्युम्न केस में 'तीसरा हत्यारा' !

गुड़गांव का प्रद्युम्न केस सुलझता कम है, उलझता ज्यादा. अब इस केस से जुड़े एक नए ऑडियो क्लिप के वायरल होने से मामला और पेचीदा होने लगा है. इस क्लिप में दोनों मुल्ज़िम यानी आरोपी कंडक्टर अशोक और ग्यारहवीं के छात्र के दो रिश्तेदार आपस में बात करते सुनाई दे रहे हैं, लेकिन हैरानी ये है कि इनमें जहां कंडक्टर का रिश्तेदार, छात्र के रिश्तेदार को उसके बच्चे को सीबीआई के बचा लेने का भरोसा दिला रहा है. वहीं ये भी बता रहा है कि क़ातिल कोई तीसरा स्टूडेंट है, जिसे सीबीआई जल्द पकड़नेवाली है और बस, इस बातचीत ने हर किसी का दिमाग़ घुमा दिया है. देखें पूरी रिपोर्ट...

Advertisement
Advertisement