11 साल पहले एक दुश्मनी की नींव पड़ी और 11 साल बाद उस दुश्मनी को अंजाम तक पहुंचाया गया. 11 साल तक वो हर रोज मौत को चकमा देता रहा लेकिन आखिरकार 30 अप्रैल की रात को बदमाशों ने ऐसा चक्रव्यूह रचा जिसे तोड़ने में वो नाकाम रहा. पीसीआर में देखिए ऐसी ही एक वारदात जिसकी शुरुआत तो 2006 में हुई लेकिन खत्म हुई 2017 में.