scorecardresearch
 
Advertisement

भाईचारे की मिसाल: दिल्ली के इस गांव ने मुस्लिम परिवार को पलायन से रोका

भाईचारे की मिसाल: दिल्ली के इस गांव ने मुस्लिम परिवार को पलायन से रोका

दिल्ली में चली नफरत की आंधी के बाद अमन और चैन बनाए रखने की कोशिशें जारी है. अब बिखरी हुई जिंदगी को फिर से मिलजुलकर संवारने का वक्त है, दिल्ली के आली गांव के लोग ऐसी ही मिसाल कायम कर रहे हैं . नॉर्थ ईस्ट इलाके में हुई खौफनाक घटना के बाद आली गांव इलाके के मुस्लिम परिवार पलायन करने वाले थे लेकिन यहां के लोगों ने इंसानियत के फ़र्ज़ को ज़िंदा रखते हुए मुस्लिम परिवारों को जाने से रोक लिया और सुरक्षा का भरोसा दिलाया. शाहीनबाग़ से महज दो किलोमीटर की दूरी पर ये दक्षिण पूर्वी दिल्ली का आली गांव गुर्जर बहुल इलाका है जहां गुर्जर समाज के लोग इलाके में घूम-घूमकर लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement