कोई छोटी सी बच्ची दसवीं मंज़िल की ऊंचाई से ज़मीन पर आ गिरे और उसकी मौत हो जाए, ये सुन कर ही मानों कलेजा बाहर आ जाता है। लेकिन दिल्ली के सटे इंदिरापुरम में सोमवार शाम एक ऐसी ही दर्दनाक वारदात हुई। बच्ची घर में अकेली थी और बालकोनी में कुर्सी लगा कर नीचे झांक रही थी। लेकिन आख़िर कहां थे घर के सारे लोग? क्यों थी ये बच्ची घऱ में अकेली? आख़िर कौन है इस मौत का ज़िम्मेदार?