कोरोना की वैक्सीन ढूंढ़ने में लगे वैज्ञानिकों ने पहले गिनिपिग पर इसका ट्रायल किया और जब ट्रायल कामयाब हुआ तो बंदरों पर. अच्छी खबर ये है कि बंदरों पर भी इस ट्रायल के नतीजे सकारात्मक आए हैं. अब सवाल ये कि जब ट्रायल कामयाब है, तो वैक्सीन कब तक आएगा?