जामिया गोलीकांड के खिलाफ देर रात से डटे जामिया के छात्रों को पुलिस मुख्यालय से हटाया गया. छात्रों को बसों में भरकर राजेद्र नगर थाने ले जाया गया. प्रदर्शन के चलते आईटीओ के पास लगा था लंबा जाम. धरना खत्म करने के लिए पुलिस देर रात से छात्रों को समझा रही थी. प्रदर्शनकारियों को जबरन खींचते दिखे पुलिस वाले.. छात्र-छात्राओं ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी. प्रदर्शनकारी छात्र आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे. पुलिस के रवैये से नाराज छात्र.