दिल्ली के जनकपुरी डिस्ट्रिक सेंटर BSES में कार्यरत एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, नजफगढ़ के इंद्रा पार्क की रहने वाली मंजु वधवा (46) सोमवार की शाम करीब 5.30 बजे BSES ऑफिस से अपने घर लौट रही थी. नजफगढ़ के सांई बाबा मंदिर के साथ वाली गली में बाइक सवार ने उनको 3 गोलियां मारी और फरार हो गया. गोली लगते ही मंजू वहां गिर गईं. उनको तुरंत नजदीक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन मौत हो चुकी थी.