scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: दिल्ली के पश्चिमपुरी में भीषण आग, 250 झुग्गियां जलकर खाक

क्राइम 360: दिल्ली के पश्चिमपुरी में भीषण आग, 250 झुग्गियां जलकर खाक

पश्चिमपुरी में भीषण आग में करीब 250 झुग्गियां हुई जलकर खाक. पश्चिमपुरी के पॉकेट ए में स्थित झुग्गियों में लगी आग बुझाने के लिए दमकल की 28 गाड़ियां बुलानी पड़ी. आग रात को करीब सवा बजे लगी. हादसे में एक महिला की झुलसने की खबर जबकि सैकड़ो लोग हुए बेघर. पुलिस को मौके से कई छोटे-छोटे अवैध सिलेंडर बरामद....आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी. इसके अलावा दिल्ली से सटे फरीदाबाद में दिनदहाड़े दो अलग -अलग जगह पर दो प्रॉपर्टी डीलरों को मारी गोली. सैक्टर 22 मे कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर को घेर कर बुरी तरह से पिटाई की ओर गोली मार कर हुए फरार....हालत गंभीर.

Advertisement
Advertisement