पांडव नगर के शशि गार्डन में एक साइकिल की दुकान में छापेमारी हुई तो दुकान से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. दुकान में लंबे समय से अवैध गांजे की ब्रिकी की जा रही थी, सूचना मिलने पर पूर्व मेयर बिपिन बिहारी और दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई. वेस्ट दिल्ली में बैटरी चोरों का आतंक, दिन दहाड़े राजौरी गार्डन इलाके से 10 कारों की बैटरी हुई चोरी. सीसीटीवी में कैद बैटरी चोर, इस इलाके में एक ही रात में चोर 7 कारों के पहिए भी ले उड़े. देखिए क्राइम 360.