नांगलोई इलाके के भूतों वाली गली में बुधवार शाम ठेकेदार ने फैक्ट्री में काम करने वाली महिला की हत्या की. महिला के घर पर महिला की बेटी के सामने एक के बाद एक किए कई वार. सैलरी न देने पर महिला ने ठेकेदार की पुलिस में की थी शिकायत...परिजनों ने कहा बदले लेने के लिए की हत्या. पुलिस ने नजफगढ़ के बाबा हरिदास नगर से जीजा साला गैंग का किया पर्दाफाश ...दोनों ऑटो लिफ्टर पिछले साल जेल से रिहा होकर आए थे बाहर. पुलिस के मुताबिक जीजा और साला दोनों ही ड्रग्स लेने के हैं आदी ...और ड्रग्स के लिए ही वारदात को देते थे अंजाम.