दिल्ली पुलिस ने एक तीन साल के बच्चे के अपहरण की गुत्थी चंद घंटों में सुलझाई. कॉलेज की छात्रा और उसके नाबालिग भाई ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था. स्कूटी हटाने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की हत्या हुई. आरोपी पर मारपीट का मामला दर्ज कर पुलिस ने थाने से ही जमानत दे दी.
DU student and her brother apprehended for allegedly kidnapping their landlords 3 year old son.