scorecardresearch
 
Advertisement

भारतीय सेना को मिले पिनाका LRGR और आकाश NG, जानें खासियत

भारतीय सेना को मिले पिनाका LRGR और आकाश NG, जानें खासियत

भारतीय सेना की ताकत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. डीआरडीओ ने पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है, जिसकी मारक क्षमता 120 किलोमीटर तक पहुंच गई है. यह रॉकेट 10 किलोमीटर के क्षेत्र में दुश्मन के हमलों को रोकने में सक्षम है. चीन की बढ़ती मिसाइल रेंज को ध्यान में रखते हुए इस रॉकेट की मांग उठी थी. इसके साथ ही आकाश-एनजी मिसाइल का भी परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया गया है,

Advertisement
Advertisement