scorecardresearch
 

आसिम मुनीर की खोखली परमाणु धमकियां... पाकिस्तान की ताकत से ज्यादा उसका ढोंग

आसिम मुनीर की परमाणु धमकियां खोखली साबित हुईं. ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान को मात दी, जिसके वायु अड्डों को नुकसान हुआ. मुनीर की धमकियां भारत के 172 हथियारों के सामने कमजोर हैं. विदेश मंत्रालय ने इसे नकारा. कहा कि भारत सुरक्षा के लिए मजबूत कदम उठाएगा.

Advertisement
X
पाकिस्तान की गौरी बैलिस्टिक मिसाइल. (File Photo: Wiki)
पाकिस्तान की गौरी बैलिस्टिक मिसाइल. (File Photo: Wiki)

ऑपरेशन सिंदूर के चार दिनों ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया, जिसमें उसके दर्जन भर से ज्यादा वायु अड्डों को नुकसान पहुंचा. भारत ने पाकिस्तान की परमाणु धमकियों को सिरे से खारिज कर दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक नई रक्षा नीति बनाई है. 

विदेश मंत्रालय (MEA) ने फिर से साफ किया है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की बातें बेबुनियाद हैं. मुनीर ने फ्लोरिडा एक निजी डिनर में कहा था कि हम एक परमाणु शक्ति हैं. अगर हमें लगता है कि हम खतरें में हैं, तो हम दुनिया के आधे हिस्से को साथ ले जाएंगे. 

मुनीर की धमकियां और सिंधु नदी विवाद

मुनीर ने भारत पर निशाना साधते हुए सिंधु नदी के नियंत्रण को लेकर भी धमकी दी. उन्होंने कहा कि हम इंतजार करेंगे जब तक भारत कोई बांध नहीं बनाता. और जब वह बनाएगा, तो हम 10 मिसाइलों से उसे खत्म कर देंगे. उन्होंने आगे कहा कि सिंधु नदी भारत की निजी संपत्ति नहीं है. हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है.  

यह भी पढ़ें: किराना हिल्स भूल गए क्या मुनीर? क्यों परमाणु हमले की पाकिस्तानी धमकी में दम नहीं, दोनों की न्यूक क्षमता जानिए

Advertisement

Asim Munir Hollow Nuclear Threats

भारत का जवाब

विदेश मंत्रालय ने मुनीर के बयान की कड़ी निंदा की है. इसे "परमाणु तलवारबाजी" करार देते हुए कहा गया कि यह पाकिस्तान की पुरानी आदत है. MEA ने कहा कि ये बातें एक ऐसे देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की ईमानदारी पर संदेह को मजबूत करती हैं, जहां सेना आतंकवादी संगठनों के साथ मिली हुई है. 

साथ ही, यह दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया कि ये धमकियां एक मित्र देश की धरती से दी गईं. भारत ने स्पष्ट किया कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा.

असली तस्वीर: मुनीर की धमकियों की हकीकत

ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की ताकत का परिचय कराया, जिसमें उसके पास 172 परमाणु हथियार हैं. भारत अपने परमाणु हथियारों की रेंज और ताकत को लगातार बढ़ा रहा है, जिसमें लंबी दूरी की ICBM मिसाइलें शामिल हैं. भारत का नीति है कि वह पहले परमाणु हमला नहीं करेगा (No First Use Policy). दूसरी ओर, पाकिस्तान की परमाणु नीति अस्पष्ट है. ज्यादातर छोटी दूरी के हथियारों पर निर्भर है.

यह भी पढ़ें: India Vs Pakistan: सेना और हथियारों पर खर्च के मामले में भारत के सामने कहां टिकता है पाकिस्तान? देख लीजिए आंकड़े

मुनीर का "दुनिया का आधा हिस्सा तबाह करने" का दावा वैश्विक हमले की क्षमता दिखाता है, लेकिन हकीकत में पाकिस्तान के पास सीमित रेंज के हथियार हैं. हाल ही में अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान अपने परमाणु भंडार को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, जो आने वाले सालों में खतरा बन सकता है. वर्तमान में पाकिस्तान के पास लगभग 170 परमाणु हथियार हैं. नीचे इनका पूरा ब्यौरा है...

Advertisement

पाकिस्तान के परमाणु हथियार (2023 तक)

Asim Munir Hollow Nuclear Threats

हवाई हथियार

मिराज III/V

  • लॉन्चर: 36
  • तैनाती: 1998
  • रेंज: 2,100 किमी
  • वारहेड: 1 x 5-12 किलो टन बम या राद-I/II ALCM
  • वारहेड्स: 36

JF-17

  • वारहेड: राद-II ALCM

कुल (हवाई हथियार): 36 वारहेड्स

जमीन से लॉन्च होने वाले हथियार

अब्दाली (हत्फ-2)

  • लॉन्चर: 10
  • तैनाती: 2015
  • रेंज: 200 किमी
  • वारहेड: 1 x 5-12 किलो टन
  • वारहेड्स: 10

गजनवी (हत्फ-3)

  • लॉन्चर: 16
  • तैनाती: 2004
  • रेंज: 300 किमी
  • वारहेड: 1 x 5-12 किलो टन
  • वारहेड्स: 16

Asim Munir Hollow Nuclear Threats

शाहीन-1/A (हत्फ-4)

  • लॉन्चर: 24
  • तैनाती: 2003/2022
  • रेंज: 750/900 किमी
  • वारहेड: 1 x 5-12 किलो टन
  • वारहेड्स: 24

शाहीन-II (हत्फ-6)

  • लॉन्चर: 12
  • तैनाती: 2007
  • रेंज: 2,000 किमी
  • वारहेड: 1 x 5-12 किलो टन
  • वारहेड्स: 12

शाहीन-III (हत्फ-6)

  • लॉन्चर: 12
  • तैनाती: 2024
  • रेंज: 2,750 किमी
  • वारहेड: 1 x 10-40 किलो टन
  • वारहेड्स: 24

गौरी (हत्फ-5)

  • लॉन्चर: 12
  • तैनाती: 2003
  • रेंज: 1,250 किमी
  • वारहेड: 1 x 10-40 किलो टन
  • वारहेड्स: 12

Asim Munir Hollow Nuclear Threats

नस्र (हत्फ-9)

  • लॉन्चर: 24
  • तैनाती: 2013
  • रेंज: 60-70 किमी
  • वारहेड: MIRV?/MRV?
  • वारहेड्स: 12

अबाबील (हत्फ-8)

  • लॉन्चर: 12
  • तैनाती: 2022
  • रेंज: 2,200 किमी
  • वारहेड: 1 x 5-12 किलो टन
  • वारहेड्स: 12

बाबर-1A GLCM (हत्फ-7)

  • लॉन्चर: 36
  • तैनाती: 2014
  • रेंज: 700 किमी
  • वारहेड: 1 x 5-12 किलो टन
  • वारहेड्स: 36

बाबर-2/1B GLCM (हत्फ-7)

  • लॉन्चर: 24
  • रेंज: 700 किमी
  • वारहेड: 1 x 5-12 किलो टन
  • वारहेड्स: 24

कुल (भूमि-आधारित हथियार): 126 वारहेड्स

Advertisement

Asim Munir Hollow Nuclear Threats

समुद्र-आधारित हथियार

बाबर-3 SLCM (हत्फ-7)

  • रेंज: 450 किमी
  • वारहेड: 1 x 5-12 किलो टन
  • वारहेड्स: (8) अनुमानित

अन्य वॉरहेड्स: 170*

(नोट: रेंज बिना ईंधन भरे युद्ध क्षेत्र की सीमा है. वारहेड की ताकत 1998 के परमाणु परीक्षणों के आधार पर है. कुछ हथियारों में एक से ज्यादा मिसाइलें हो सकती हैं, लेकिन औसतन एक लॉन्चर पर एक वॉरहेड माना गया है.)

पाकिस्तान की परमाणु ताकत की सीमाएं

सीमित रेंजः मुनीर का दुनिया का आधा हिस्सा तबाह करने का दावा गलत है. उनकी सबसे लंबी रेंज वाली मिसाइल शाहीन-III की रेंज 2,750 किमी है, जो वैश्विक हमले के लिए काफी नहीं है. यह सिर्फ क्षेत्रीय लक्ष्य (भारत) तक सीमित है.

छोटी दूरी के हथियारों पर निर्भरताः ज्यादातर हथियार, जैसे नस्र (60-70 किमी रेंज), युद्धक्षेत्र के लिए हैं. उनकी नीति अस्पष्ट है. वैश्विक हमले की बजाय स्थानीय बचाव पर केंद्रित है.

सीमित हवाई क्षमताः हवाई हमले के लिए पुराने मिराज III/V (1998 से) और संभवतः JF-17 पर भरोसा है. लंबी दूरी का बमवर्षक नहीं है.

Asim Munir Hollow Nuclear Threats

कमजोर समुद्री शक्तिः बाबर-3 SLCM की रेंज 450 किमी है, जो भारत के बढ़ते SSBN बेड़े के मुकाबले बहुत कमजोर है.

तैयारी में कमीः 170 वॉरहेड्स में से कई दोहरे इस्तेमाल वाले लॉन्चरों से जुड़े हैं, इसलिए सभी एक साथ परमाणु हथियार के रूप में इस्तेमाल नहीं हो सकते.

Advertisement

तकनीकी कमियांः ज्यादातर हथियार लिक्विड-फ्यूल वाले हैं, जो धीमे और कम सुरक्षित हैं. MIRV और सटीक हमले की क्षमता भारत के मुकाबले कमजोर है.

हमले की संभावनाः छोटे और निश्चित लॉन्च साइट्स ऑपरेशन सिंदूर जैसी पूर्व-हमले की कार्रवाई के लिए कमजोर हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement