बिहार में फिर जंगलराज के कायम होने की घटना से सुशासन बाबू नीतीश के सुशासन पर सवालिया निशान है. भोजपुर जिले के बिहिया में एक युवक की हत्या में शामिल होने के शक में उग्र भीड़ ने एक महिला के कपड़े फाड़ दिए और उसे निर्वस्त्र करके घुमाया. इस दौरान उसकी पिटाई भी की गई. इस हत्या, तोड़फोड़ और आगजनी समेत महिला की इज्जत पर चोट हो रही थी और जिले के एसपी अवकाश कुमार छुट्टी पर थे.