यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ ने भले ही पुलिसकर्मियों को सुधरने की हिदायत दी हो. लेकिन लगता है कि उनकी हिदायत का असर खाकी के मुलाजिमों पर नहीं पड़ रहा. इटावा से पुलिसवालों की जो तस्वीर सामने आई है. उससे यही लगता है. यहां विठोली थाना इलाके में ड्यूटी पर तैनात पांच पुलिसकर्मी बीयर पीते हुए कैमरे में कैद हो गए. ये पुलिसकर्मी खुलेआम पुलिस की गाड़ी में ही बीयर पी रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद इन सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. जांच के आदेश दिए गए हैं.इटावा के एसएसपी द्वारा हाल के कुछ दिनों में सभी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई थी कि कोई भी तंबाकू, बीड़ी, पान मसाला या शराब का सेवन नहीं करेगा. लेकिन अपनी हरकतों से बाज ना आने वाली यूपी पुलिस पर कोई असर नहीं पड़ता है. इसकी बानगी आज देखने को मिली. ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मी बीयर का मजा ले रहे थे. उनसे सवाल किया गया तो उल्टा दबंगई दिखाने लगे और कहा कि गाड़ी का नंबर भी नोट कर ले. इस मामले के संज्ञान में आते ही आलाधिकारियों ने ठोस कदम उठाया है.