BJP लीडर और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. इस पूरी घटना की जांच कर रही गोवा पुलिस की एक टीम मंगलवार को हरियाणा के हिसार जाएगी. गोवा पुलिस सोनाली केस में तह तक जाना चाहती है. पुलिस का कहना है कि सोनाली के जुड़े लोगों से भी महत्वपूर्ण इनपुट मिल सकते हैं. जांच के बाद चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. पीए सुधीर और सुखविंदर ने रात में क्लब में सोनाली को जबरन ड्रग्स दिया. इसके सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. क्या सोनाली फोगाट केस की होगी CBI जांच? देखें अनिल विज का जवाब.