दिल्ली से सटे हिसार में बाइक सवार बदमाशों ने रंगदारी के लिए पेट्रोल पंप पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. भागते-भागते बदमाश एक करोड़ की रंगदारी की धमकी भी दे गए. बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर महज 30 सेंकेड में दनादन पूरे 9 राउंड फायरिंग की. जाते-जाते बदमाश धमकी भरी चिट्ठी छोड़ गए. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.