scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी में बाइकर कपल पर बदमाशों की फायरिंग

यूपी में बाइकर कपल पर बदमाशों की फायरिंग

चेन्नई की एक दंपत्ति को बाइक पर उत्तराखंड की सैर के लिए जाना महंगा पड़ गया. मुजफ्फरनगर में दोनों का यूपी के गुंडों से कुछ ऐसा पाला पड़ा कि अब दंपत्ति में से एक यानी पति ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. यहां बाइकर गैंग के बदमाशों ने बाइक पर जा रहे दंपत्ति को ही अचानक गोलियों का निशाना बना डाला. हालांकि बदमाशों ने ऐसा क्यों किया, ये अब भी एक सवाल बना है. वहीं पुलिस सांप गुज़रने के बाद लकीर पीट रही है.लंबे रास्तों पर ऐसी बाइकिंग का अपना अलग ही मज़ा है. लेकिन सीसीटीवी में कैद इन बाइकरों के लिए यूं हरिद्वार घूमने जाना बेहद महंगा साबित हुआ. जी नहीं, वो किसी सड़क हादसे का शिकार नहीं हुए, बल्कि कुछ बदमाशों ने मुजफ्फरनगर के पास उन्हें अपनी गोलियों का निशाना बना डाला. हालांकि इत्तेफाक से इस बाइकर दंपत्ति को अपनी गोलियों का निशाना बनानेवाले बदमाशों की तस्वीरें भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं.पुलिस बेशक गुनहगारों की तलाश कर रही है. लेकिन ये सवाल अब भी एक राज़ ही बना है कि आख़िर आदित्य और विजयलक्ष्मी को जिन बदमाशों ने गोली मारी उनका मकसद क्या था? आखिर उनकी इन दोनों से क्या दुश्मनी थी? यदि उनका इरादा लूट-पाट का ही था, तो नहीं रुकने पर वो इस दंपत्ति को छोड़ भी सकते थे. क्या सिर्फ़ खुंदक में चलाई गई गोली है या इसके पीछे कोई साज़िश भी हो सकती है? पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

Advertisement
Advertisement