पुलिस हनीप्रीत को लेकर बुधवार को राजस्थान में गुरमीत राम रहीम के पैतृक गांव गुरुसर मोडिया जा पहुंची. गुरुसर मोडिया में शाम 7:00 बजे से छापे की कार्रवाई चली. पहले भी हरियाणा पुलिस ने इस गांव में 2 सितंबर को रेड डाली थी. लेकिन पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था. अब दूसरी बार पुलिस ने वहां दबिश दी है. जानिए पुलिस हनीप्रीत से सच उगलवा पाई या फिर उसे लौटना पड़ा खाली हाथ....